BJP सांसदों ने महिला सम्मान को लेकर किया प्रदर्शन, अखिलेश यादव पर उठाए सवाल
सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सभी महिलाओं और महिला सांसदों का सम्मान करती है...चाहे वह पक्ष की हो या विपक्ष की।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है, लेकिन बहस की शुरुआत होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने महिला सम्मान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी सांसदों ने एक टीवी डिबेट में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर यह प्रदर्शन किया साथ ही इस मामले को लेकर अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध रखी है।
प्रदर्शन में बीजेपी की सभी महिला सांसद भी मौजूद रहीं, इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सभी महिलाओं और महिला सांसदों का सम्मान करती है...चाहे वह पक्ष की हो या विपक्ष की।
What's Your Reaction?