बिहार चुनाव पर BJP CEC की हुई बैठक, आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती BJP
आज पटना में NDA की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीट और कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट जारी हो सकती है, पार्टी सूत्रों के मुताबिक़, इस बार टिकटों में बड़े पैमाने पर कटौती की संभावना नहीं है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई, बैठक में PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी मौजूद रहे, इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है।
बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर लग गई है बता दें, आज पटना में NDA की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीट और कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट जारी हो सकती है, पार्टी सूत्रों के मुताबिक़, इस बार टिकटों में बड़े पैमाने पर कटौती की संभावना नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, पिछली बार जिन नेताओं का टिकट कटा था, उनकी जगह पहले ही नए चेहरे लाए जा चुके हैं, इसलिए इस बार बड़े फेरबदल की गुंजाइश कम है।
What's Your Reaction?