बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, 'INDIA' ब्लॉक की ओर से भरा पर्चा
बी सुदर्शन रेड्डी ने आज उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी 'INDIA' ब्लॉक की ओर से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, सपा सांसद रामगोपाल यादव समेत करीब 80 विपक्षी सांसद मौजूद रहे और वे प्रस्तावक-अनुमोदक बने।
बता दें कि बी सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। उनका सीधा मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन से होगा। दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं, जिससे यह चुनाव "दक्षिण बनाम दक्षिण" की तस्वीर पेश कर रहा है।
नामांकन से पहले संसद के सेंट्रल हॉल में विपक्षी नेताओं की बैठक भी हुई, जिसमें 'INDIA' गठबंधन के सभी सहयोगियों ने हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?