दिल्ली में आज से लागू होगी आयुष्मान योजना, दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच MoU होंगे हस्ताक्षर
राजधानी दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू होने जा रही हैं. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए आज MOU पर हस्ताक्षर होंगे.

राजधानी दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू होने जा रही हैं. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए आज MOU पर हस्ताक्षर होंगे. जिसके बाद राजधानी दिल्ली देश का 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा. जहां पर जनता आयुष्मान कार्ड के तौर 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का फायदा मिलेगा. इसके बाद 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले ही ऐलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा.
What's Your Reaction?






