Uttar Pradesh : राम जन्म भूमि पहुंचे PM मोदी, किया भव्य रोड शो
प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान स्कूली छात्रों ने फूल भी बरसाए, साथ ही जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर 2025) अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया। प्रधानमंत्री का विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और वहां से वह सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय पहुंचे जहां से उन्होंने रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो किया।
साकेत महाविद्यालय से रामजन्मभूमि तक यह रोड शो छह से आठ जोनों में विभाजित था, और प्रत्येक जोन में स्थानीय लोग, महिलाएं, स्कूली बच्चे, और विभिन्न समुदाय के लोग पारंपरिक स्वागत के लिए उपस्थित थे। रास्ते रंग-बिरंगे तोरण द्वारों और फूलों की सजावट से सजे हुए थे, वहीं दूर-दूर तक एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं ताकि दूर बैठे श्रद्धालु भी कार्यक्रम का लाइव दर्शन कर सकें।
प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान स्कूली छात्रों ने फूल भी बरसाए, साथ ही जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सप्तऋषियों के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की, साथ ही उन्होंने शेषावतार के दर्शन भी किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और प्रथम तल पर स्थापित श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं के दर्शन किए। इस अवसर पर लगभग 7000 से अधिक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित थे, जिनमें वंचित समाज, किन्नर, और अघोरी समाज के लोग भी शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी ताकि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए।
What's Your Reaction?