दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी, AAP विधायक दल की बैठक में फैसला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष होंगी। AAP विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है, बैठक में यह फैसला लिया गया है।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। इस संबंध में पार्टी के विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया, जिसमें राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। आतिशी की नियुक्ति के बाद AAP को उम्मीद है कि वह विपक्ष की भूमिका प्रभावी ढंग से निभाएंगी और दिल्ली के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगी। उनकी यह नई जिम्मेदारी आगामी सत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
What's Your Reaction?






