"पंजाब" में सेना का जहाज क्रैश, आवाज सुन घरों से बाहर निकले लोग

सरकारी अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान वायुसेना (PAF) का प्रशिक्षण विमान मिराज वी, आरओएसई मंगलवार को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में वेहारी जिले के उपनगरीय इलाके रत्ता टिब्बा के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Apr 17, 2025 - 15:28
 49
"पंजाब" में सेना का जहाज क्रैश, आवाज सुन घरों से बाहर निकले लोग
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, यहां वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो खेतों में जा गिरा। बताया जा रहा है कि विमान किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सरकारी अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान वायुसेना (PAF) का प्रशिक्षण विमान मिराज वी, आरओएसई मंगलवार को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में वेहारी जिले के उपनगरीय इलाके रत्ता टिब्बा के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

अधिकारी ने कहा, "विमान वेहारी शहर के पास थिंगी हवाई अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के लिए उड़ा था, लेकिन कुछ ही देर बाद यह एक तेल डिपो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान हुआ।" प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना, जिसके बाद खेत में धुआं फैल गया और फिर बचाव दल मौके पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पायलटों को मामूली चोटें आईं और उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow