फिरोजपुर में बाढ़ रेस्क्यू के दौरान पलटी सेना की नाव, सेना के जवानों ने 10 लोगों की बचाई जान
हादसा होते ही बैकअप में तैनात सेना के जवानों ने तुरंत पानी में कूदकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, शुरू में आशंका थी कि कोई बच्चा बह गया है
पंजाब के फिरोजपुर जिले में बाढ़ राहत कार्य के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया, गांव किलचा की झुग्गी बस्ती में लोगों को सुरक्षित निकाल रही सेना की नाव अचानक पलट गई, नाव में करीब 10 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठने के कारण संतुलन बिगड़ गया।
हादसा होते ही बैकअप में तैनात सेना के जवानों ने तुरंत पानी में कूदकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, शुरू में आशंका थी कि कोई बच्चा बह गया है, इसलिए जवानों ने काफी दूर तक तैरकर तलाशी ली, इस दौरान कुछ सामान भी पानी में बह गया, जिसे जवानों ने बाहर निकाला।
गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं, नाव में सवार लोगों ने सेना का आभार जताया और सेना की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
What's Your Reaction?