श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख, विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा की तैयारियों के लिए की समीक्षा बैठक
गौरतलब हो कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, 2019 में धारा 370 के निरस्त होने के बाद प्रदेश में अब चुनाव होने जा रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी। उन्होंने यहां चुनाव से पहले सुरक्षा की तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। रक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर में हैं। सुरक्षा बल और गठन कमांडर उन्हें वहां की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।
बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, जीओसी-इन-सी नॉर्डर्न कमांड और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जीओसी 15 कोर भी मौजूद थे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव होना है जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। गौरतलब हो कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, 2019 में धारा 370 के निरस्त होने के बाद प्रदेश में अब चुनाव होने जा रहा है।
What's Your Reaction?