देशभर में आज रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इसी कड़ी में देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में डाक विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड की मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों—जिनमें डाक विभाग, रेलवे और अर्धसैनिक बल शामिल हैं—को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि इन नियुक्तियों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने का उत्साह मिलेगा।