IB-RAW के अलावा भी भारत में है एक खास खुफिया एजेंसी

जब भी भारत की खुफिया एजेंसियों का जिक्र होता है, हम सबसे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि IB और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानि RAW के नाम लेते हैं।

Sep 24, 2024 - 16:01
 10
IB-RAW के अलावा भी भारत में है एक खास खुफिया एजेंसी

जब भी भारत की खुफिया एजेंसियों का जिक्र होता है, हम सबसे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि IB और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानि RAW के नाम लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों के अलावा देश की एक ऐसी खुफिया एजेंसी भी है, जो भारत की सुरक्षा के लिए बेहद अहम भूमिका निभाती है, लेकिन उसके बारे में कोई नहीं जानता। 

मिलिट्री इंटेलिजेंस में 3500 से ज्यादा ऑफिसर और कमांडो

भारत की इस खुफिया एजेंसी का नाम है डायरेक्ट्रेट ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस।  लेफ्टिनेंट आरएस रमन, मिलिट्री इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल हैं और इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली के सेना भवन में है। मिलिट्री इंटेलिजेंस बाकी एजेंसियों की तरह चर्चा में नहीं आती, लेकिन इसके काम बेहद अहम होते हैं। यह एजेंसी खासतौर पर इंडियन आर्मी के सीक्रेट मिशंस के लिए जानकारी हासिल करने का काम करती है ताकि आर्मी को सही इनपुट मिल सके। इसीलिए इसे सेना का इंटेलिजेंस विंग भी कहा जाता है। फिलहाल, मिलिट्री इंटेलिजेंस में 3500 से ज्यादा ऑफिसर और कमांडो हैं। इस एजेंसी के छोटे बड़े सभी ऑपरेशंस भी आमतौर पर जनता की नजरों से दूर रहते हैं, लेकिन देश की सुरक्षा में इसके योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow