अनुपम खेर ने भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे से मांगी माफी, आखिर किस बात के चलते फ्लाइट में कहा SORRY ?
अनुपम खेर का भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे उनसे माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
Anupam Kher : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी साफगोई और स्पष्ट विचारों की वजह से आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। 70 वर्ष की उम्र में भी वे लगातार बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं। खास बात यह है कि जल्द ही वे प्रभास की एक बड़े बजट की फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी वे बेहद सक्रिय रहते हैं और अपने अनुभवों को खुलकर साझा करते हैं।
इसी बीच अनुपम खेर का भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे उनसे माफी मांगते नजर आ रहे हैं। लेकिन यह माफी क्यों? इसका जवाब उनके हालिया फ्लाइट अनुभव में छिपा है।
क्या हुआ था फ्लाइट में ?
अनुपम खेर हाल ही में दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। इसी उड़ान में उनकी मुलाकात अजिंक्य रहाणे से हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फ्लाइट ने जैसे ही रनवे को छुआ, अचानक दोबारा तेज़ी से टेक ऑफ कर लिया। यह मूवमेंट उन्हें इतना डरा गया कि वे घबरा गए और अनजाने में कुछ “खालिस हिंदी” वाले शब्द उनके मुंह से निकल गए। इस दौरान वे रहाणे की शालीनता और शांत स्वभाव की भी खूब तारीफ करते दिखाई दिए।
अनुपम खेर ने माफी मांगते हुए क्या कहा ?
एक्नेटर ने फ्लाइट में ही रहाणे के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड की और बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“प्रिय अजिंक्य रहाणे, आपके साथ दिल्ली से मुंबई की यात्रा शानदार रही। मैं हमेशा से आपके खेल का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन एक इंसान के रूप में आपकी विनम्रता और गरिमा ने मुझे और प्रभावित किया।
मेरी भाषा उस समय उतनी ‘जेंटल’ नहीं रह पाई। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब हम दोनों इस यात्रा को कई वजहों से याद रखेंगे। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ। जय हिंद।”
वीडियो पर यूज़र्स ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस मुलाकात को बेहद प्यारा बता रहे हैं।
कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं—
“दो बेहतरीन लोग एक साथ, ये तो परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।”
“अजिंक्य रहाणे हमेशा से ही एक सज्जन और शांत स्वभाव के इंसान रहे हैं।”
What's Your Reaction?