हरियाणा में जल्द बजेगा एक और चुनावी बिगुल, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों को सौंपी अहम जिम्मेदारी !
इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार में मंत्री और पार्टी के विधायकों के साथ खास बैठक की। बैठक में सभी को अपने-अपने इलाकों में एक्टिव होने और जमीनी स्तर पर कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में एक और चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार में मंत्री और पार्टी के विधायकों के साथ खास बैठक की। बैठक में सभी को अपने-अपने इलाकों में एक्टिव होने और जमीनी स्तर पर कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई है। चर्चा है कि यह सब कुछ निकाय चुनावों को लेकर किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में कईं निकायों का कार्यकाल विधानसभा चुनाव से पहले ही खत्म हो चुका है। ऐसे में विपक्ष की ओर से भी इसे लेकर कई बार सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं।
CM ने दिए निर्देश
पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल कार्यालय में बुलाई गई पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के अलावा छोटी मंडली की बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम करने के बाद बीजेपी अब अपना पूरा ध्यान निकाय चुनाव को जीतने पर केंद्रित कर चुकी है। इसे लेकर पार्टी की ओर से मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने सभी निकायों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्रियों और विधायकों को निर्देश जारी किए हैं।
मूलभुत सुविधाओं पर रहेगा ध्यान
पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी मंत्रियों और विधायकों को जनवरी तक अपने-अपने क्षेत्र में रहने के साथ वहां के स्थानीय लोगों की समस्याओं का तुरंत निवारण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हर इलाके में मूलभुत सुविधाओं का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें साफ-सफाई के अलावा जल निकासी और सड़कों का निर्माण शामिल है। ऐसे में चर्चा है कि नए साल में हरियाणा सरकार की ओर से किसी भी समय निकाय चुनाव को लेकर अपनी मंजूरी दी जा सकती है।
What's Your Reaction?