उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा आज, NDA आज कर सकता है उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा
बैठक में NDA नेताओं ने उम्मीदवार चयन के साथ ही चुनाव समन्वय पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में NDA गठबंधन की अहम बैठक हुई, बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई, बैठक में NDA नेताओं ने उम्मीदवार चयन के साथ ही चुनाव समन्वय पर भी चर्चा की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NDA आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है, ताकि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त से पहले प्रक्रिया पूरी हो सके, बता दें कि चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी।
मतदान 9 सितंबर को होना है, अब सभी नजरें एनडीए के फैसले पर टिकी हैं, जिससे चुनाव की दिशा स्पष्ट होगी।
What's Your Reaction?