खड़गे के बयान पर अनिल विज का पलटवार, हिंदू समाज से कान पकड़ माफी की मांग
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गंगा मे डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होंगी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "उन्होंने (खड़गे) भाजपा नेताओं के महाकुम्भ मे डुबकी लगाने पर तंज कसा हैं और उन्होंने (खड़गे) पूरे हिंदु समाज का अपमान किया हैं, इसके लिए उन्हें कान पकड़कर सारे हिन्दू समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए"।

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गंगा मे डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होंगी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "उन्होंने (खड़गे) भाजपा नेताओं के महाकुम्भ मे डुबकी लगाने पर तंज कसा हैं और उन्होंने (खड़गे) पूरे हिंदु समाज का अपमान किया हैं, इसके लिए उन्हें कान पकड़कर सारे हिन्दू समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए"।
विज ने कहा कि हमारा समाज हर किसी को अपने-अपने तरीके से अनुष्ठान करने की इजाजत देता है। कोई पूर्व मे खड़ा होकर प्रार्थना करता हैं तो कोई दक्षिण की ओर मुँह करके प्रार्थना करता हैं, कोई स्थिर होकर ध्यान करता हैं और कोई उठक बैठक कर प्रार्थना करता हैं, सबकी अपनी अपनी आस्था हैं।
अनिल विज ने कहा कि"जो धर्म को जानता नहीं है, उसे धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। विज ने कहा कि उन्होंने (खड़गे) पूरे हिंदू समाज का अपमान किया हैं इसके लिए उन्हें कान पकड़कर सारे हिन्दू समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए"।
What's Your Reaction?






