"बारी बरसी खट्टं ग्या सी खट्ट के ले आया अखरोट"...., पेरिस ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह का अनिल विज पंजाबी बोली गाकर किया स्वागत
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं। जिनमें से एक मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने सूटिंग में भारत को दिलाया है।
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं। जिनमें से एक मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने सूटिंग में भारत को दिलाया है। सरबजोत सिंह ने मनु भाकर से साथ पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।
अनिल विज ने पंजाबी बोली गा कर किया स्वागत
बता दें कि सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाल के धीन गांव के रहने वाले हैं। वहीं, पेरिस से वापस लौटने पर सरबजोत का जोरदार स्वागत किया गया है। यहीं नहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने सरबजोत सिंह के स्वागत में पंजाबी बोली गाई..... "बारी बरसी खट्टं ग्या सी खट्ट के ले आया अखरोट" भारत नू भाग लग गए, मेडल जीत के ले आया सरबजोत'।
What's Your Reaction?