अनिल विज का कड़ा एक्शन, बिना नंबर सड़क पर चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए, यदि ऐसा कोई भी वाहन ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Nov 6, 2024 - 11:35
 16
अनिल विज का कड़ा एक्शन,  बिना नंबर सड़क पर चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के आदेश
Anil Vij takes strict action on without number plates buses
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : गृह मंत्री रहते हुए हरियाणा पुलिस की कार्यशैली में कईं प्रकार के बदलाव करने के साथ ही एक ही नंबर (डायल 112) पर पूरे प्रदेश में महज कुछ सेकेंड में पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की मदद पहुंचाने की शुरूआत करने वाले अनिल विज अब परिवहन विभाग में भी व्यापक बदलाव करने की तैयारी कर चुके हैं। इसी के चलते अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए, यदि ऐसा कोई भी वाहन ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी प्राइवेट ढ़ाबे पर खड़ी न मिले। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि सभी महाप्रबंधक (जीएम) प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करें और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बसों के आने-जाने के समय इत्यादि की व्यवस्था को लेकर हर तरह से निगरानी की जाए।

जरूरी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए दुरुस्त


विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस स्टैडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाइट तथा पंखों सहित मेंटीनेस के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही वहां पर खाने-पीने की वस्तुओ को प्रति दिन चेक करवाया जाए।

रेलवे की तर्ज पर खोली जाएगी कैंटीन


परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई हुई है इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटीन बनाने की संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर सड़क पर लगेंगे स्पीड बोर्ड


उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगाए जाएं और साथ ही दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और कम करना है।

कर्मचारियों को समय पर मिलेगी सैलरी व पदोन्नति


विज ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदोन्नति नहीं रूकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए नई तकनीक के उपकरण खरीदे जाए। परिवहन मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक पॉलिसी तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से सम्बंधित नियम बनाएं जाए।

रोजाना 11 लाख किलोमीटर चलती हैं बसें


परिवहन मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 4040 बसें, 24 बस डिपो व 13 सब डिपो है। इसके साथ ही 649 रूटों पर राज्य के अंदर रूट, 443 राज्य के बाहर रूट, 877 गांवों के बस रूट है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रति दिन लगभग 11 लाख किलोमीटर बसें चलती है, जिसमें प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते है। 

यह रहे मौजूद

बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, राज्य परिवहन विभाग के निदेशक सुजान सिंह, परिवहन आयुक्त यशेन्द्र सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow