अनिल विज ने कसा तंज, 'योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन रख लें ममता बनर्जी'

मंत्री ने कहा कि हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हैं। हम धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हैं।

Apr 2, 2025 - 00:06
 10
अनिल विज ने कसा तंज, 'योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन रख लें ममता बनर्जी'
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ममता बनर्जी को कुछ दिन योगी से ट्यूशन लेना चाहिए। मंत्री ने कहा कि हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हैं। हम धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हैं।

ममता बनर्जी के 'गंदा धर्म' वाले बयान पर विवाद

दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के कार्यक्रम में कहा कि वह बीजेपी द्वारा बनाए गए 'गंदे धर्म' को नहीं मानती हैं जो हिंदू धर्म के भी खिलाफ है। इस बयान को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है, अनिल विज ने कहा, "ममता बनर्जी कोई अथॉरटी नहीं हैं, ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया है. आज कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता, ये है उनकी विचारधारा।"

'योगी दी ने इतना बड़ा आयोजन करा दिया'

अनिल विज ने कहा, "हमारे योगी जी को देखो उत्तर प्रदेश में. इतना बड़ा आयोजन महाकुंभ करवा दिया, किसी को गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। मैंने तो पहले भी कहा था कि अच्छा हो कि ममता बनर्जी योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन रख लें।" 

विपक्ष का काम सिर्फ अचड़न लगाना- विज

एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में उन्होंने वक्फ बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "ये आज का टूटा फूटा विपक्ष है, इन्होंने एक लाइन बनाई है कि जो भी काम होने हैं उसमें अड़चन लगाओ. जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो उसमें भी ये तरह तरह के बयान देते हैं. कोई भी सुधारात्मक कदम जैसे धारा 370 हटाई गई, ये हिंदुस्तान के चेहरे पर बदनुमा दाग था, खुश होने की बजाय उस पर भी विरोध करते हैं, राम जी का मंदिर बना अयोध्या में, उसका भी विरोध किया. महाकुंभ में आधे से ज्यादा हिंदुस्तान गया, आस्था है, ये उस पर भी उलटे बयान देते हैं."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow