गणतंत्र दिवस पर डेढ़ साल की नातिन के साथ जमकर थिरके अनिल विज
इस दौरान पंजाबी भांगड़े पर अनिल विज अपनी डेढ़ साल की नातिन के साथ मंच पर जमकर नाचे। विज ने कहा कि आज ख़ुशी का दिन सबको नाचना चाहिए !

चंद्रशेखर धरणी : 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा के श्रम, ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान पंजाबी भांगड़े पर अनिल विज अपनी डेढ़ साल की नातिन के साथ मंच पर जमकर नाचे। विज ने कहा कि आज ख़ुशी का दिन सबको नाचना चाहिए !
इस दौरान अनिल विज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण से हुई। मंत्री अनिल विज ने पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स और अन्य दलों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड के अनुशासन और तालमेल की प्रशंसा करते हुए कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की शक्ति का प्रतीक है, और हमें अपने देश की समृद्धि और विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।"
What's Your Reaction?






