अनिल विज ने प्रियंका गांधी को दी मॉडल की संज्ञा, बोले-अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे सुरजेवाला
प्रियंका गांधी की ओर से संसद में फिलीस्तीन आजाद होगा लिखा बैग लेकर जाने पर शुरू हुए विवाद पर विज ने कहा कि
चंद्रशेखर धरणी : हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी की ओर से संसद में फिलीस्तीन आजाद होगा लिखा बैग लेकर जाने पर शुरू हुए विवाद पर विज ने कहा कि ‘‘जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा देते है उसी प्रकार प्रियंका गांधी का ये हाल है’’, क्योंकि अक्सर जो मॉडलिंग करते है उनके हाथ में कुछ न कुछ पकड़ा दिया जाता है’’।
अंधभक्त होकर गुलामी कर रहे सुरजेवाला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की ओर से बीते 10 साल में एक व्यक्ति की पूजा और अंधभक्ति को लेकर भाजपा पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि ‘‘सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलाम बनी हुई है। पीएम मोदी ने काम करके दिखाया है और काम की पूजा होनी चाहिए। विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे हैं’’।
केंद्र सरकार का सराहनीय फैसला
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सरकार का बहुत बेहतरीन निर्णय है, क्योंकि बार-बार आचार संहिता लगने की वजह से कामों की रफ्तार रुक जाती है। वहीं, इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि सरकार के पास दो तिहाई बहुमत नहीं है, इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि ‘‘अब ये प्रॉपर्टी हाउस की है और पास हाउस ने करना है कोई इंडिविजुअल इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता’’।
कांग्रेस में होती रहती है एंटरटेनमेंट
कांग्रेस में अब बढ़ती कलह को लेकर वीरेंद्र सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को उठा दिया जिस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस का ये खेल चलता रहता है और ये छोटी-मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है’’।
What's Your Reaction?