बिजली कर्मचारी को लगा तेज झटका, खंभे से नीचे गिरने पर मौके पर ही हुई मौत

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान अर्जुन गेट निवासी 32 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। वह रामनगर क्षेत्र के बिजली घर में ठेके पर कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था।

Sep 18, 2024 - 13:44
 17
बिजली कर्मचारी को लगा तेज झटका, खंभे से नीचे गिरने पर मौके पर ही हुई मौत
Advertisement
Advertisement

प्रेम नगर में ट्रांसफार्मर पर बिजली ठीक कर रहे कर्मचारी को करंट लग गया। कर्मचारी ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल स्थित मोर्चरी हाउस भिजवाया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान अर्जुन गेट निवासी 32 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। वह रामनगर क्षेत्र के बिजली घर में ठेके पर कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। वह 4 साल से बिजली निगम में कार्यरत था। मृतक के चचेरे भाई राहुल और नीरज ने बताया कि बीती देर रात अमित बिजली संबंधी शिकायत मिलने पर प्रेम नगर गया था और बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था।

जैसे ही वह लाइट ठीक करने लगा तो पीछे से लाइन चालू हो गई। अमित को जोरदार झटका लगा और वह खंभे से नीचे सड़क पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिविल लाइन थाने के एसएचओ विष्णु मित्रा ने बताया कि बिजली कर्मचारी की मौत के मामले में आगे की कार्रवाई परिजनों की शिकायत के आधार पर ही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow