दिल्ली में BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 अमित शाह ने किया जारी, जानें क्या है खास

इस दौरान शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 5 साल में हम दिल्ली की सारी समस्याएं खत्म कर देंगे, हम दिल्ली की जनता से अपील करते हैं कि झूठ और छल की राजनीति करने वालों को सजा दें।

Jan 25, 2025 - 17:48
Jan 25, 2025 - 17:50
 19
दिल्ली में BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 अमित शाह ने किया जारी, जानें क्या है खास
Advertisement
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी कर दिया है। पार्टी की ओर से लगातार तीसरी बार कई बड़े ऐलान किए गए हैं। संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये महज वादे नहीं हैं। हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। इस दौरान शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 5 साल में हम दिल्ली की सारी समस्याएं खत्म कर देंगे, हम दिल्ली की जनता से अपील करते हैं कि झूठ और छल की राजनीति करने वालों को सजा दें।

दिल्ली में एक भी गरीब कल्याण योजना बंद नहीं होगी। खुद PM मोदी भी ऐसा कह चुके हैं। शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब मांग रही है। वो कह कर आए थे कि हम गाड़ी, बंगला, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन अब दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही है। दिल्ली में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं लेकिन हमने किसी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते नहीं देखा। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपके यमुना में डुबकी लगाने का इंतजार कर रही है। अगर आप यमुना में नहीं डुबकी लगा सकते तो महाकुंभ में डुबकी लगा लीजिए।

नए घोषणा पत्र में किए गए वादे

  • हम 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को पूर्ण मालिकाना हक देंगे।

  • 13000 सील की गई दुकानों को फिर से खोला जाएगा।

  • हम शरणार्थी कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का भी काम करेंगे।

  • हम पाकिस्तान से आने वाले सभी शरणार्थियों को मालिकाना हक देंगे।

  • हम दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरियां देंगे।

  • हम 20 हजार करोड़ के निवेश से एकीकृत सार्वजनिक नेटवर्क बनाएंगे।

  • हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी और हरियाणा सरकारों के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाएंगे।

  • हम यमुना रिवर डेवलपमेंट फ्रंट बनाएंगे जो साबरमती की तरह होगा।

  • हम 13000 बसों को ई-बसों में बदलेंगे और दिल्ली को 100 प्रतिशत ई-बस सेवा देंगे।

  • हम ग्रीक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे।

  • हम टेक्सटाइल वर्कर्स को वित्तीय लाभ भी देंगे, हम 10 लाख का बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।

‘केंद्र सरकार ने दिल्ली को रहने लायक बनाया’

बीजेपी नेता ने कहा कि हमने 41 हजार करोड़ रुपए दिल्ली की अलग-अलग सड़कों के लिए खर्च किया. एक प्रकार से अगर दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी और उनकी केंद्र सरकार काम नहीं करती तो शायद दिल्ली रहने लायक नहीं रहती है. 2.5 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लोन देने का काम किया. काम करना और वादे करना दोनों अलग-अलग बातें होती हैं. हम वादे भी करते हैं उसे पूरा भी करते हैं.

PM मोदी ने पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को स्थापित

2014 से नरेंद्र मोदी जी ने देश के अंदर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को स्थापित किया है और बीजेपी ने जितने भी चुनाव आए, उनमें जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया है. इसलिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे कलस्टर के निवासियों, असंगठित मजदूरों, मध्यम आय वर्ग, व्यापारियों, पेशेवरों के साथ नीचे तक जाकर सुझाव प्राप्त करने का काम किया है. अलग-अलग प्रकार के 1 लाख 8 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं. 62 प्रकार की अलग-अलग समूहों की बैठक की गई और 41 LED वैन के माध्यम से हमने सुझाव मांगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow