Punjab में High Alert के बीच पुलिस नाका तोड़कर भागे कार सवार, जांच जारी

रात करीब 11 बजे नरोट जैमल सिंह की तरफ से एक कार आ रही थी, जिसे पुलिस बैरिकेड पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया

Jul 1, 2024 - 12:09
 17
Punjab में High Alert के बीच पुलिस नाका तोड़कर भागे कार सवार, जांच जारी
Advertisement
Advertisement

कुछ दिन पहले पठानकोट सीमा के पास संदिग्ध लोगों के देखे जाने के बाद से जिला पठानकोट हाई अलर्ट पर है और पंजाब पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर तलाशी ले रही है। इसी बीच बीती रात करीब 11 बजे एक कार में सवार कुछ लोगों ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की। अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद पुलिस CCTV कैमरे चेक कर रही है। यह घटना उस समय हुई जब शनिवार रात को पुलिस कौलियां पुलिस बैरिकेड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

कार में सवार थे 2 से 3 लोग

रात करीब 11 बजे नरोट जैमल सिंह की तरफ से एक कार आ रही थी, जिसे पुलिस बैरिकेड पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। इशारा देखकर चालक ने कार की गति धीमी कर ली, लेकिन जैसे ही कार बैरिकेड के पास पहुंची तो चालक ने कार की गति बढ़ा दी और वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई, वहां कार में करीब 2 से 3 लोग सवार थे। इससे आगे कथलौर पुलिस थाना है। उक्त लोग उस दिशा में जाने की बजाय कार को इन दोनों नाकों के बीच धुस्सी रोड की तरफ ले गए। यहां पर यदि कोई छोटा वाहन भी चलता है तो काफी धूल उड़ती है।

रात 12 बजे की है घटना

पुलिस नाके से भगाने की घटना के बाद कुछ पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिलों पर कार का पीछा किया, लेकिन चालकों ने वाहन की गति इतनी बढ़ा दी कि कुछ ही देर में वे काफी दूर भाग गए। उक्त कार सवार लोग इसी मार्ग से पुलिस नाके को तोड़कर भागे थे, इस बात की पुष्टि इस मार्ग पर गांव दत्याल के निकट एक स्टोन क्रशर पर काम करने वाले कुछ लोगों ने भी की है। उनका कहना है कि रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार इस मार्ग से गुजरी थी, कुछ देर बाद पुलिस कर्मी भी मोटरसाइकिलों पर पहुंचे और कार के बारे में पूछताछ की, लेकिन तब तक तेज रफ्तार कार चालक काफी दूर निकल चुका था।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी सर्बजीत सिंह का कहना है कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। कैमरों की भी जांच की जा रही है। बता दें कि जिस मार्ग से पुलिस नाके से वाहन भगाने वाले लोग भागे हैं, वह पूरी तरह सुनसान है और उसके पास जंगल का इलाका है। इस प्रकार पुलिस चौकी से अपने वाहन लेकर भागने वाले चालकों ने पुलिस से बचने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग किया है और वे इस रास्ते से भलीभांति परिचित हैं, क्योंकि यहां कोई अनजान व्यक्ति नहीं पहुंच सकता। आपको यहां यह भी बता दें कि गत मंगलवार को संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की घटना के बाद से ही इलाके में पुलिस चौकसी सख्त हो गई थी, लेकिन अब अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी के चलते पुलिस कर्मियों की संख्या कम कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow