अंबेडकर जयंती यूपी सरकार का विशेष अभियान, प्रदेश के सभी पार्कों में होगी साफ-सफाई
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाएगी.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाएगी. सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 14 अप्रैल को अंबेडकर की जयंती सरकार पूरे राज्य में राजकीय सम्मान और गरिमा के साथ मनाएगी. इस अवसर पर प्रदेश भर में भव्य समारोह, विचार गोष्ठियां और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या यानी की आज प्रदेश के सभी पार्कों और स्मारकों में स्थापित महापुरुषों और राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई की जाएगी. इस अभियान में स्थानीय जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर के दिन सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी की भी घोषणा की गई है. सोमवार का पूरा दिन बाबा साहेब के नाम समर्पित होगा.
What's Your Reaction?






