दिल्ली NCR में आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी
दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है।

दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज (14 जुलाई) भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की उम्मीद है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
बात करें उत्तर प्रदेश की तो राज्य के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मऊ में बारिश के आसार हैं। बिहार में अगले 72 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का आशंका है। 16 जुलाई के बाद राज्य में फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है।
What's Your Reaction?






