16वीं सदी के महल में अक्षय कुमार की हीरोइन Amy Jackson ने की शादी

अक्षय कुमार संग फिल्म सिंह इज ब्लिंग और रोबोट 2 में नजर आईं विदेशी एक्ट्रेस एमी जैक्सन अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बता दें एमी ने विदेशी अभिनेता एड वेस्टविक संग शादी की, बताए शादी से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एमी ने फोटो शेयर की थी। जिसमें कैप्शन में लिखा था,' Let’s get married baby। बता दें, 25 अगस्त को इस कपल ने इटली में शादी की।

Aug 28, 2024 - 14:34
 40
16वीं सदी के महल में अक्षय कुमार की हीरोइन Amy Jackson ने की शादी
Advertisement
Advertisement

अक्षय कुमार संग फिल्म सिंह इज ब्लिंग और रोबोट 2 में नजर आईं विदेशी एक्ट्रेस एमी जैक्सन अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बता दें एमी ने विदेशी अभिनेता एड वेस्टविक संग शादी की, बताए शादी से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एमी ने फोटो शेयर की थी। जिसमें कैप्शन में लिखा था,' Let’s get married baby। बता दें, 25 अगस्त को इस कपल ने इटली में शादी की।

आपको बताए, एमी शादी के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन चाहती थीं, ऐसे में इटली के Amalfi Coast को चुना। बता दें, Amalfi Coast इटली में एक बेहद ही फेमस और खूबसूरत जगहों में से एक हैं।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow