मथुरा में आगरा ANTF टीम को मिली बड़ी सफलता, नशा तस्कर के साथ भारी मात्रा में गांजा बरामद
तभी शाम करीब 7 बजे टीम ने सटीक सूचना के आधार पर हाईवे क्षेत्र में बसेरा रेस्टोरेंट के पास आगरा की ओर से आ रहे एक बंद बॉडी कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने उसे अलवर पुल के पास रोक लिया।

मथुरा में हाईवे थाना पुलिस और ANTF आगरा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए लाया जा रहा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आगरा दिल्ली हाईवे अलवर पुल के पास एक कैंटर में बनाए गए गुप्त केबिन में तस्करी कर ले जाया जा रहा गांजा भी बरामद किया है। बुधवार शाम को प्रभारी निरीक्षक हाईवे शैलेंद्र कुमार सिंह, ANTF टीम प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा टीम के साथ मादक पदार्थ तस्करों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे।
तभी शाम करीब 7 बजे टीम ने सटीक सूचना के आधार पर हाईवे क्षेत्र में बसेरा रेस्टोरेंट के पास आगरा की ओर से आ रहे एक बंद बॉडी कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने उसे अलवर पुल के पास रोक लिया।
इस दौरान पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया जबकि दो युवक मौके से भाग गए। पुलिस टीम ने कंटेनर की तलाशी ली। इस दौरान अंदर से प्लास्टिक की पन्नी और बोरियों में भरा 275 किलो गांजा बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक हाईवे शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए चालक ने अपना नाम हरीश निवासी कुरसंडा, हाथरस बताया, जबकि उसके दो साथी भाग गए। नाम-पते मालूम कर उनकी तलाश की जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहा था। वह इसे आगरा, मथुरा में बेचने के साथ ही हरियाणा के मानेसर ले जा रहा था। एएनटीएफ टीम के सीओ उमेश पवार ने बताया कि मुखबिर लगातार सूचना दे रहा था कि उड़ीसा से गांजा तस्करी कर लाया जा रहा है, जिस पर हाईवे पुलिस व टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र में अलवर पुल के पास यह कार्रवाई की गई जिसमें 275 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।
What's Your Reaction?






