डंकी रूट से विदेश भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए तरनतारन के युवक की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने की एवज में लाखों रुपए वसूलने वाले एक ट्रैवल एजेंट को NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने की एवज में लाखों रुपए वसूलने वाले एक ट्रैवल एजेंट को NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी में रहकर ये युवाओं को विदेश भेजने का लालच देकर लाखों रुपए ऐंठ रहा था.
15 फरवरी को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए तरनतारन के युवक की शिकायत पर आरोपी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित ने इस अवैध यात्रा के लिए आरोपी को करीब 45 लाख रुपए दिए थे. भारत लौटने के बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. NIA ने 17 दिनों की कार्रवाई के बाद इस मामले में एजेंट का रोल अदा करने वाले गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया.
What's Your Reaction?






