मूसलाधार बारिश के बाद पंजाब के कई जिलों में बाढ़, पानी में फंसे लोगों के लिए सेना बनी देवदूत
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की एविएशन यूनिट्स ने चीता और चिनूक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है
लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद इस वक्त पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है, बाढ़ के हालात को देखते हुए पंजाब सेना, NDRF और SDRF ने राहत और बचाव कार्य के तेज कर दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की एविएशन यूनिट्स ने चीता और चिनूक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है, गुरदासपुर के लसियांग इलाके में बाढ़ से घिरे दो लोगों को चीता हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया, बाढ़ से बने हालात को देखते हुए पंजाब सरकार पूरी तरह से अलर्ट है।
बाढ़ और राहत कार्यों पर खुद सीएम भगवंत सिंह मान नजर बनाए हुए है, इसके अलावा सीएम के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री और विधायक बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं।
What's Your Reaction?