जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने किए हनुमान मंदिर में दर्शन 

आप का मानना है कि कैबिनेट विस्तार समेत इसकी बैठकों के बारे में सुप्रीम अदालत से स्पष्टीकरण लेना पड़ेगा। वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी इशारा किया है कि इस बारे में वह अदालत का रुख कर सकते हैं।

Sep 14, 2024 - 13:29
 9
जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने किए हनुमान मंदिर में दर्शन 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद आज अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल संग दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी साथ में मौजूद रहे। 


आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बेशक कथित आबकारी घोटाले में जमानत मिल गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गई बंदिशों की वजह से केजरीवाल अभी बतौर मुख्यमंत्री काम नहीं कर सकेंगे। वह उन्हीं जरूरी फाइलों पर दस्तखत कर सकेंगे, जिनको उपराज्यपाल को भेजा जाना है। आप का मानना है कि कैबिनेट विस्तार समेत इसकी बैठकों के बारे में सुप्रीम अदालत से स्पष्टीकरण लेना पड़ेगा। वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी इशारा किया है कि इस बारे में वह अदालत का रुख कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow