9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री जाएंगे पाकिस्तान, SCO की बैठक में होंगे शामिल

9 साल में पहली बार होगा जब भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान जाएगा। बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे।

Oct 5, 2024 - 15:28
 15
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री जाएंगे पाकिस्तान, SCO की बैठक में होंगे शामिल
Advertisement
Advertisement

9 साल में पहली बार होगा जब भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान जाएगा। बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे। अगर आपको याद हो तो इससे पहले विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज पड़ोसी मुल्क के दौरे पर गई थीं। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO की बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्‍सा लेंगे। 

पहली बार जाएंगे पाकिस्तान 

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि विदेश मंत्री पहली बार इस्‍लामाबाद का दौरा करने वाले हैं। लंबे समय से इसको लेकर विचार-विमर्श का दौर चल रहा था कि भारत पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में होने वाले SCO की बैठक में हिस्‍सा ले या न ले. अब आखिरकार भारत ने इसमें हिस्‍सा लेने का फैसला लिया है.पाकिस्‍तान में 15 से 16 अक्‍टूबर तक SCO की बैठक होनी है. बता दें कि SCO मध्य एशिया में शांति और सभी देशों के बीच सहयोग बनाए रखने के लिए बनाया गया संगठन है. एससीओ में भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्‍तान, कजाखस्‍तान, किर्गिजस्‍तान, ताजिकिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान जैसे देश शामिल हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow