अडानी खरीदेंगे अंबानी की कंपनी, शेयर बने रॉकेट, अब इस सेक्टर में दिखेगा 'पावर'

अनिल अंबानी का नागपुर में 600 मेगावाट का थर्मल प्लांट है, जिसके लिए अडानी की कंपनी अडानी पावर रिलायंस पावर से बातचीत कर रही है।

Aug 20, 2024 - 12:49
 355
अडानी खरीदेंगे अंबानी की कंपनी,  शेयर बने रॉकेट, अब इस सेक्टर में दिखेगा 'पावर'
Advertisement
Advertisement

गौतम अडानी ने एक बार फिर पावर सेक्टर में अपनी ताकत दिखाने के लिए कदम बढ़ाया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अडानी अनिल अंबानी की बंद हो चुकी कंपनी को खरीद सकते हैं। अनिल अंबानी का नागपुर में 600 मेगावाट का थर्मल प्लांट है, जिसके लिए अडानी की कंपनी अडानी पावर रिलायंस पावर से बातचीत कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी की कंपनी इस मामले में सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी से सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है। 

अडानी द्वारा रिलायंस पावर को खरीदने की खबर सार्वजनिक होने के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में उछाल आया है। 19 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। रिलायंस पावर के शेयर की मौजूदा कीमत 32.79 रुपये है।

4 से 5 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी पावर नागपुर में 600 मेगावाट की बुटीबोरी थर्मल पावर परियोजना को 2000 से 3000 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। माना जा रहा है कि यह डील 4 से 5 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट के हिसाब से हो सकती है। बुटीबोरी थर्मल पावर परियोजना कभी दिवालिया हो चुकी रिलायंस पावर के स्वामित्व में थी, फिलहाल यह रिलायंस पावर की सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के अधीन है।

अप्रैल में भी अंबानी ने बेची एक कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक बुटीबोरी प्रोजेक्ट में 2 प्लांट हैं और इसकी कीमत 6 हजार करोड़ हो सकती है। हालांकि यह प्रोजेक्ट अभी बंद है। लिहाजा इसकी कीमतों पर असर पड़ा है। इससे पहले अप्रैल में अनिल अंबानी की कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट स्थित पवन ऊर्जा परियोजना को जेएसडब्ल्यू एनर्जी को बेचा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow