अभिनेता जसविंदर भल्ला हुए पंचतत्व में विलीन, CM मान ने मौन रख कर दी श्रद्धांजलि
इससे पहले पार्थिव शरीर को घर के अंदर लाया गया जहां फिल्म कलाकारों और हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनके सभी करीबी और रिश्तेदार श्मशानघाट पहुंच गए हैं। इस अंतिम विदाई के दौरान सीएम मान ने उनकी याद में कुछ देर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मशहूर हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का आज मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार
किया गया। वह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। हास्य कलाकार को श्रद्धांजलि देते हुए आज हर आंख नम है। इस दौरान नीरू बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, अमर नूरी, तानिया गिल, एमी विर्क, गुरप्रीत घुग्गी, फिल्म कलाकार और हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं। इससे पहले पार्थिव शरीर को घर के अंदर लाया गया जहां फिल्म कलाकारों और हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी
बता दें कि लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। जसविंदर भल्ला पिछले कई दिनों से बीमार थे, जिसके चलते उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। जसविंदर भल्ला ने 65 साल की उम्र में फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। 'चाचा चतरा' के किरदार से मशहूर हुए और सबको हंसाने वाले जसविंदर भल्ला के निधन की खबर सुनकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के एक छोटे से कस्बे दोराहा में हुआ था। उनके पिता बहादुर सिंह भल्ला एक शिक्षक थे, जिसकी वजह से वे पढ़ाई में होशियार थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दोराहा से ही प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने 1982 में बीएससी (कृषि) ऑनर्स और 1985 में पीएयू से एमएससी (एक्सटेंशन एजुकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बाद में उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से पीएचडी की।
What's Your Reaction?