अभिनेता अक्षय कुमार की गाड़ी का कटा चालान, नियम सबके लिए बराबर- ट्रैफिक पुलिस
ये कार्रवाई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर की गई है।
जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की गाड़ी का चालान किया है। जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार जम्मू एयरपोर्ट से इसी गाड़ी में सवार होकर निकले थे, ये कार्रवाई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर की गई है।
पुलिस का कहना है कि इस गाड़ी के काले शीशे थे और गाड़ी को मॉडिफाई किया हुआ था। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं, अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उस पर कार्रवाई होगी, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई मशहूर हस्ती।
What's Your Reaction?