पराली जलाने पर 19 किसानों पर की गई कार्रवाई, 55 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना 

खंड स्तरीय निगरानी टीम तथा उप मंडल स्तरीय निगरानी टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में हर समय फील्ड में तैनात रहे और जिन किसानों द्वारा आगजनी की जा रही है उनके विरूद्ध एनजीटी के दिशा - निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए। 

Oct 22, 2024 - 14:55
Oct 22, 2024 - 14:55
 22
पराली जलाने पर 19 किसानों पर की गई कार्रवाई, 55 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना 
Advertisement
Advertisement

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल द्वारा पराली जलाने पर 19 किसानों पर कार्रवाई की गई है और 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है साथ ही 5 किसानों के खिलाफ एफआईआर भी अलग - अलग थानों में दर्ज करवाई गई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि किसान फसल अवशेष न जलाएं बल्कि उनका उचित प्रबंधन करें।

सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत नियुक्त की गई ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी, खंड स्तरीय निगरानी टीम तथा उप मंडल स्तरीय निगरानी टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में हर समय फील्ड में तैनात रहे और जिन किसानों द्वारा आगजनी की जा रही है उनके विरूद्ध एनजीटी के दिशा - निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए। 

विभाग की टीमों द्वारा किसानों को पराली में आग लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी भी दी जा रही है और पराली में आग न लगाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है क्योंकि इससे न केवल वातावरण प्रदूषित होता है, बल्कि भूमि में उपस्थित मित्र कीट व अन्य लाभदायक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं जो कि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा हरसेक द्वारा भेजी गई लोकेशन के आधार पर अब तक 19 किसानों के खिलाफ पराली में आग लगाने को लेकर 55 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है साथ ही पांच किसानों के खिलाफ अलग - अलग थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow