छांगुर बाबा के खिलाफ कार्रवाई जारी, छांगुर का करीबी राजदार राशिद गिरफ्तार
अब जलालुद्दीन के सहयोगी ATS की रडार पर हैं। वहीं, ईडी की टीम भी इस पूरे मामले में छापेमारी कर रही है।
छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद अब यूपी ATS उसके साथियों और सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। इसी सिलसिले में गुरुवार को ATS की टीम ने जलालुद्दीन के मुख्य सहयोगी राशिद शाह को बलरामपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ATS ने जलालुद्दीन और नसरीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें दोनों ने कई अहम राज उगले। अब जलालुद्दीन के सहयोगी ATS की रडार पर हैं। वहीं, ईडी की टीम भी इस पूरे मामले में छापेमारी कर रही है।
हिंदू लड़के-लड़कियों के धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के करीबी सहयोगी राशिद को बलरामपुर के उतरौला इलाके से गिरफ्तार किया गया है। ATS ने धर्मांतरण मामले में दर्ज मुकदमे के आधार पर राशिद शाह को कोर्ट में पेश किया। ATS कोर्ट से राशिद शाह को रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है, क्योंकि राशिद शाह छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन का अहम सहयोगी है। राशिद शाह से कई अहम राज पता चलने की संभावना है।
आपको बता दें कि यूपी ATS ने कुछ दिन पहले ही जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दर्ज FIR के आधार पर दूसरी आरोपी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी पर विदेशी फंडिंग से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है।
STF प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि जांच में पता चला है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (असली नाम करीमुल्लाह शाह) पिछले तीन-चार सालों से मधपुर में रह रहा था। छांगुर बाबा पर मुंबई के सिंधी नवीन रोहरा, नीतू रोहरा और बेटी समाले नवीन रोहरा का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।
छांगुर बाबा और उसके साथियों के खिलाफ आजमगढ़ के देवगांव थाने में अवैध धर्मांतरण के आरोप में पहले से ही मामला दर्ज है, जो इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि करता है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?