देश विरोधी गतिविधियों में शामिल आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार हुआ आरोपी भारतीय फौज की खुफिया जानकारी पड़ोसी देश पाकिस्तान को देने का काम करता था।
पंजाब में चलाई जा रही देश विरोधी और समाज विरोधी ताकतों को नष्ट करने की मुहिम के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पटियाला में SSP वरुण शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो भारतीय फौज की खुफिया जानकारी पड़ोसी देश पाकिस्तान को देने का काम करता था।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, आरोपी का फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
What's Your Reaction?