फरार विधायक पठानमाजरा को 12 नवंबर तक पटियाला की कोर्ट में पेश होने का आदेश
अदालत ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर 12 नवंबर तक पठानमाजरा अदालत में पेश नहीं होते, तो उन्हें भगोड़ा घोषित किया जाएगा।
दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे विधायक पठानमाजरा की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं, दरअसल कोर्ट ने विधायक को 12 नवंबर तक पटियाला की कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए हैं, अदालत ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर 12 नवंबर तक पठानमाजरा अदालत में पेश नहीं होते, तो उन्हें भगोड़ा घोषित किया जाएगा।
बता दें कि मामले में पहले ही विधायक को नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन नोटिस के बावजूद वे अब तक कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए हैं, जांच एजेंसियों की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है, कोर्ट ने कहा है कि पठानमाजरा की अनुपस्थिति न्यायिक प्रक्रिया की अनदेखी कर रही है, इसलिए अब उन्हे आखिरी मौका दिया जा रहा है कि वो 12 नवंबर तक कोर्ट के समक्ष पेश हों।
What's Your Reaction?