दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, कई जगहों पर 'बहुत खराब' स्थिति
इससे पहले 14 अक्टूबर से ग्रैप का स्टेज-I पहले से लागू था लेकिन अब स्टेज-II लागू होने के साथ ही स्टेज-I की सभी कार्रवाइयां भी जारी रहेंगी।
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप के स्टेज-II को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है।
आयोग ने बताया कि, 19 अक्टूबर शाम 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। भारतीय मौसम विभाग और IITM के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदूषण स्तर और बढ़ सकता है... बता दें कि, इससे पहले 14 अक्टूबर से ग्रैप का स्टेज-I पहले से लागू था लेकिन अब स्टेज-II लागू होने के साथ ही स्टेज-I की सभी कार्रवाइयां भी जारी रहेंगी।
दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 430 रहा, इसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा।
What's Your Reaction?