दिल्ली-NCR में कई जगहों AQI 400 के पार, प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार का अभियान जारी
आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली एनसीआर के हालात अब बेहद खराब हो चुके हैं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी इलाकों में लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद है
दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ-साथ प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है, आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर AQI अब भी 400 से पार बना हुआ है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली एनसीआर के हालात अब बेहद खराब हो चुके हैं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी इलाकों में लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद है, दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन यानी कि "बेहद ख़राब" श्रेणी में है।
बेहद खराब श्रेणी का मतलब है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 से 400 के बीच है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर बताया गया है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 से 400 के बीच होने पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है और लंबे समय तक खुले हुए में सांस लेने पर "रेस्पिरेटरी इलनेस" हो सकती है।
What's Your Reaction?