ANTF ने किया बड़ा खुलासा, फार्मा कंपनी से ली थी डीएसपी वविंदर महाजन ने 45 लाख की रिश्वत

पंजाब एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डीएसपी वविंदर महाजन जुड़ी एक चौंकाने वाली रिश्वतखोरी योजना का पर्दाफाश किया।

Sep 20, 2024 - 10:32
 10
ANTF ने किया बड़ा खुलासा, फार्मा कंपनी से ली थी डीएसपी वविंदर महाजन ने 45 लाख की रिश्वत

पंजाब एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डीएसपी वविंदर महाजन जुड़ी एक चौंकाने वाली रिश्वतखोरी योजना का पर्दाफाश किया। वहीं, इसमें डीएसपी का साथी अखिल जय सिंह भी उसके साथ शामिल था, जो लखनऊ का रहने वाला है। 

मई 2024 में हुई थी रेड 

इस संबंध में भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की धारा 7 और 8 और एनडीपीएस अधिनियम की धारा 59 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि मई 2024 में मेसर्स स्मिलैक्स फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज में एक संयुक्त निरीक्षण के दौरान ANTF टीम ने एनडीपीएस अधिनियम का उल्लंघन पाया था। वहीं, इस मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला कि डीएसपी महाजन ने मेसर्स एस्टर फार्मा को कानूनी परिणामों से बचाने के लिए उनसे 45 लाख की रिश्वत ली थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow