AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का लुधियाना में कार्यक्रम, अस्पताल के अपग्रेडेशन का करेंगे शुभारंभ
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर है. इस दौरान आज लुधियाना में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत सिंह मान सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन का शुभारंभ करेंगे.
वहीं दो दिन पहले ही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने अस्पताल में किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण किया था. इस मौके पर उन्होंने बताया था कि CM मान की सरकार को 3 साल हो गए हैं. लुधियाना के सिविल अस्पताल को मेजर अपग्रेड किया गया है. अब सरकारी अस्पताल में सभी दवाइयां मिल रही है.
वहीं इसके अलावा अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत सिंह मान उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे और पक्खोवाल रोड पर स्थित इनडोर स्टेडियम में रैली को भी संबोधित कर सकते है.
What's Your Reaction?






