प्रवेश वर्मा पर AAP ने लगाया नोट बांटने का आरोप, पूर्व सांसद बोले- हम सबकी मदद करते हैं
बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर महिलाओं की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने दावा किया कि वोट के बदले उन्हें 1100 रुपये बांटे गए।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर महिलाओं की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने दावा किया कि वोट के बदले उन्हें 1100 रुपये बांटे गए। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। सीएम आतिशी ने कहा कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
भाजपा पर सीएम आतिशी का आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं, वहां भाजपा लोगों के वोटर कार्ड चेक करके उन्हें पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद के तौर पर मिले थे। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए।
प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग
आतिशी ने कहा, 'मैं ईडी और सीबीआई से कहना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपए की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं। भाजपा हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे। जिन पर्चों में पैसे बांटे जा रहे हैं, उनमें पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं।'
प्रवेश वर्मा ने दी सफाई
आतिशी के आरोपों पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मेरे पिता सहिस सिंह वर्मा ने 25 साल पहले राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था बनाई थी। हम जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
'हम जरूरतमंदों की मदद करते हैं'
गुजरात में आए भूकंप के बाद हमारी संस्था ने वहां दो गांव बसाए, ओडिशा में आए चक्रवात के बाद 4 गांव बसाए, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने इसका उद्घाटन किया। इसके अलावा कारगिल में शहीद हुए परिवारों को दिल्ली बुलाकर एक-एक लाख की राशि दी। मेरी संस्था बहुत पुरानी है। कोविड के दौरान मैंने 5 करोड़ रुपये लगाकर लोगों की मदद की।
अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत उनसे देखी नहीं जा सकती। महिलाओं ने बताया कि उन्हें गंदा पानी मिल रहा है, हजारों रुपये के बिल आ रहे हैं और उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है। इसके बाद हमने अपनी संस्था के जरिए इन महिलाओं को मासिक सहायता देने का फैसला किया। हमने महिलाओं के फॉर्म भरवाकर उनकी मदद की है। केजरीवाल और आतिशी पर यह नहीं देखा जा सकता।
What's Your Reaction?