सांसद संत सीचेवाल ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान से की मुलाकात, उठाया किसानों का मुद्दा
संत सीचेवाल ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर कहा कि किसानों को खेतो में काम करना चाहिए ना कि उन्हें सड़क पर होना चाहिए।
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने किसान संगठनों द्वारा दिए मांगपत्र भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा।
संत सीचेवाल ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर कहा कि किसानों को खेतो में काम करना चाहिए ना कि उन्हें सड़क पर होना चाहिए।
सांसद सीचेवाल ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि किसान और मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। संगठनों की तरफ से दिए गए मांगपत्र में उनकी मांगें जायज हैं और पंजाब तथा देश के हित में हैं।
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि डेढ़ साल तक चले किसान आंदोलन के दौरान भी केंद्र सरकार ने किसानों की जो मांगें मानी थीं, उन्हें अभी तक लागू नहीं किया गया है। इसके चलते किसान और मजदूर फिर से संघर्ष की राह पर हैं।
What's Your Reaction?