AAP-कांग्रेस गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेच, 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है AAP- सूत्र
गौरतलब हो कि गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव न लड़ने का फैसला ले चुकी है जिसकी घोषणा खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने की है।
हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में अब दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ सकती हैं कांग्रेस के रुख को देखते हुए आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, इसे लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने आलाकमान को कह दिया है कि पार्टी राज्य में AAP के बिना भी चुनाव लड़ने में सक्षम है हालांकि, अब इस मामले में अंतिम फैसला राहुल गांधी पर आकर टिक गया है वहीं गठबंधन को लेकर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बातचीत जारी है, उम्मीद है कि हरियाणा और देश के हित में गठबंधन बनेगा।
गौरतलब हो कि गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव न लड़ने का फैसला ले चुकी है जिसकी घोषणा खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने की है।
What's Your Reaction?