घर में रखे पोटाश में हुआ जोरदार धमाका, मलबे में दब्दील हुआ मकान, दंपति झुलसे
पोटास के साथ-साथ वहां पर पटाखे भी रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग और ज्यादा भड़क गई
फिरोजपुर के ममदोट कस्बे में उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ, जब के घर में रखे पोटाश में जोरदार धमाका हुआ, इस दौरान झुलसने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
धमाका इतना जोरदार था कि पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया, बताया जा रहा है कि घर में काफी मात्रा में पोटाश रखी हुए थी, जिनमें अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की वजह से आस-पड़ोस के कई घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
लोगों का ये भी कहना है कि पोटास के साथ-साथ वहां पर पटाखे भी रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग और ज्यादा भड़क गई, हादसे में पुरुष 60 फीसदी और महिला 70 फीसदी झुलस गई।
What's Your Reaction?