सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना, अमृतसर SGPC कार्यालय से जत्थे को किया गया रवाना
जत्था गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब, गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब और गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब समेत कई पवित्र स्थलों के दर्शन कर 13 नवंबर को भारत वापस लौटेगा।
श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर अवसर पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए विशेष जत्था अमृतसर से रवाना हुआ, अमृतसर SGPC कार्यालय से इस जत्थे को रवाना किया गया। जत्था गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब, गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब और गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब समेत कई पवित्र स्थलों के दर्शन कर 13 नवंबर को भारत वापस लौटेगा।
इस बार जत्थे के साथ श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार, ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज भी मौजूद रहेंगे, जो संगत के साथ मिलकर सभी गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे, जत्थे के रवाना होने से पहले एसजीपीसी परिसर में संगतों में विशेष उत्साह देखा गया। पाकिस्तान के लिए रवाना हुए पहले जत्थे में 2100 सिख श्रद्धालु शामिल हैं।
What's Your Reaction?