दिल्ली से पाकिस्तान गया सिख श्रद्धालुओं का जत्था वाघा बॉर्डर पर फंसा
इन श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए ना कोई बस है ना खाने-पीने का इंतजाम है।

भारत से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों में दर्शन के लिए गए सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान में फंस गया है। दिल्ली से पाकिस्तान गया 288 सिख श्रद्धालुओं का जत्था वाघा बॉर्डर पर इस इंतजार में है कि उन्हें कब आगे जाने दिया जाएगा।
यह श्रद्धालु पिछले कई घंटों से भूखे-प्यासे बॉर्डर पर ही बैठे हुए हैं, जिसने पाकिस्तान सरकार की बड़ी नाकामी को उजागर किया है। इन श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए ना कोई बस है ना खाने-पीने का इंतजाम है। मौके पर पाकिस्तान गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से भी कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं है।
What's Your Reaction?






