‘यूट्यूबर’ रजत दलाल पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज

हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने ‘यूट्यूबर’ रजत दलाल पर फरीदाबाद में मथुरा मार्ग पर लापरवाही से कार चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Aug 31, 2024 - 20:08
 18
‘यूट्यूबर’ रजत दलाल पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज

हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने ‘यूट्यूबर’ रजत दलाल पर फरीदाबाद में मथुरा मार्ग पर लापरवाही से कार चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

सराय ख्वाजा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल महेश कुमार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, वीडियो में चालक बहुत तेज गति से एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए दिख रहा है। उन्होंने स्वत: संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस की मदद से वीडियो बनाने वाले व्यक्ति कार्तिक छाबड़ा से संपर्क किया।

हेड कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘कार्तिक छाबड़ा ने कहा कि यह घटना मथुरा रोड पर 25 फरवरी की है और उन्होंने ही इसका वीडियो बनाया था।’’

शिकायत के बाद शुक्रवार को सराय ख्वाजा पुलिस थाने में रजत दलाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 30 वर्षीय ‘यूट्यूबर’ के यूट्यूब चैनल पर 2.3 लाख फॉलोअर्स हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow