अमृतसर में DRI अधिकारी समेत 8 लोग गिरफ्तार, 4.4 किलो हेरोइन भी बरामद

मंजीत सिंह कुछ समय पहले ही डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में भर्ती हुआ था और लालच में फंसकर इस काम को करने लगा, जिसके लिए वह अपनी पोस्ट का इस्तेमाल करता था

Apr 9, 2025 - 19:31
Apr 9, 2025 - 19:31
 19
अमृतसर में DRI अधिकारी समेत 8 लोग गिरफ्तार, 4.4 किलो हेरोइन भी बरामद
Advertisement
Advertisement

अमृतसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के एक अधिकारी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4.4 किलो हेरोइन भी बरामद की गई है। इन सभी आरोपियों के पाकिस्तान से सीधे लिंक थे। 

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि DRI अधिकारी मंजीत सिंह निवासी रोहतक और उसके साथी रवि कुमार निवासी फिरोजपुर को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार मंजीत सिंह कुछ समय पहले ही डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में भर्ती हुआ था और लालच में फंसकर इस काम को करने लगा, जिसके लिए वह अपनी पोस्ट का इस्तेमाल करता था, वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ भी अलग-अलग मामले दर्ज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow